सरकार अमेरिकी बीज कंपनी मोन्सैंटो, इसकी भारतीय सहयोगी महिको और अन्य फर्मो के खिलाफ मुकदमा चलाएगी। आरोप है कि इन कंपनियों ने बीटी बैंगन के विकास में बैंगन की देसी किस्म का इस्तेमाल किया। इसके लिए उचित अधिकारियों से मंजूरी भी नहीं ली। मोन्सैंटो ने कहा है कि उसने कोई गैर कानूनी काम नहीं किया है। नेशनल बायोडायवर्सिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनबीए) ने एक दिन पहले मोन्सैंटो, महिको और अन्य फर्मो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने का फैसला लिया। स्वयंसेवी संगठन एनवायर्नमेंट सपोर्ट ग्रुप ने एनबीए के पास शिकायत की थी कि अमेरिकी कंपनी ने अपने बीटी बैंगन में कर्नाटक की स्थानीय किस्म का इस्तेमाल किया है। इस बीटी बैंगन को जेनेटिक इंजीनियरिंग अप्रूवल कमेटी (जीईएसी) की ओर से व्यावसायिक खेती की मंजूरी पिछले साल ही मिल चुकी है। हालांकि, तत्कालीन पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने बाद में बीटी बैंगन पर अनिश्चितकाल तक के लिए रोक लगा दी।
No comments:
Post a Comment