अगले वित्त वर्ष से मध्य प्रदेश के सभी किसानों को सहकारी ऋण एक प्रतिशत की ब्याज दर पर उपलब्ध होगा। ऐसा करने वाला मध्य प्रदेश पहला राज्य है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार शाम आभार ज्ञापित करने आए किसानों को संबोधित करते हुए कहा, किसानों के कर्जे की वसूली स्थगित करने के साथ ही उनका एक वर्ष का ब्याज भी माफ किया जाएगा। यह ब्याज राशि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चुकाई जाएगी। चौहान ने कहा, किसानों के कर्ज पर एक वर्ष की ब्याज माफी के साथ ही अगले वर्ष भी उनसे कर्ज राशि पर 12 की जगह तीन फीसदी ब्याज ही लिया जाएगा। साथ ही अगले वित्त वर्ष से सभी किसानों को एक फीसदी की ब्याज दर पर सहकारी ऋण उपलब्ध होगा। गैर लाइसेंसी साहूकारों द्वारा दिए गए ऋण, कानून बनाकर शून्य किए जाएंगे। लाइसेंसी साहूकारों के ऋण पर ब्याज का निर्धारण सरकार करेगी। चौहान ने कहा,किसानों को हर फसल के नुकसान पर राहत दी जाएगी। पहली बार नुकसान का आकलन खेत और फसल को एक इकाई मानकर होगा। इस अवसर पर सांसद कैलाश जोशी ने कहा कि केंद्र ने किसानों के प्रति नकारात्मक रुख अपना रखा है जबकि उद्योगों को बराबर रियायतें दी जा रही हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष प्रभात झा ने कहा, किसानों द्वारा मुख्यमंत्री के आभार ज्ञापन से एक सकारात्मक राजनीति की शुरुआत हुई है।
No comments:
Post a Comment