यूपी के चंदौली जिले में भूमि अधिग्रहण के विरोध में जबरदस्त धरना-प्रदर्शन करके सुर्खियों में रहे कटेसर गांव के किसान कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी से निराश हैं। क्योंकि पूर्वांचल के दो दिवसीय दौरे के दौरान उनके गांव के पास से गुजरने के बावजूद उन्होंने किसानों की बात सुनने के लिए दो मिनट रुकना भी मुनासिब नहीं समझा।
वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) द्वारा नई काशी बसाने के लिए कटेसर गांव के किसानों की जमीनों का अधिग्रहण किया था। कटेसर गांव के लोग लगभग 200 लोग सड़क पर इस उम्मीद से जुटे थे और शुक्रवार को यहां से गुजरने के दौरान राहुल उनकी बात सुनेंगे। लेकिन, राहुल का काफिला जब वहां से गुजरा तो थोड़ा धीमा जरूर हुआ और गांव के लोग किसी तरह उन्हें अपना ज्ञापन सौंपने में कामयाब हो गए। मगर राहुल ने दो मिनट रुककर किसानों की बात सुनने की तकलीफ नहीं की। उल्लेखनीय है कि नई काशी के विकास के लिए कटेसर गांव की 121 एकड़ भूमि के अधिग्रहण के विरोध में इस गांव के किसानों ने मई में जिला प्रशासन के कुछ अधिकारियों को बंधक बनाकर हफ्ते भर प्रदर्शन किया था, जिसके बाद डीएम व जिला पुलिस अधीक्षक ने शासन को पत्र लिखकर उस अधिग्रहण के लिए जारी अधिसूचना को रद्द करने की सिफारिश भी की थी।
No comments:
Post a Comment