Friday, September 14, 2012

किसानों को नि:शुल्क दी जाए बिजली व पानी



लखनऊ (एसएनबी)। किसानों को निशुल्क बिजली सहित अन्य 11 मांगों को लेकर मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन (भुल्लन गुट) के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने विधानभवन के समक्ष धरना-प्रदर्शन कर अपर नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। प्रदर्शन के दौरान हुई सभा में यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष बृजकिशोर यादव ने कहा कि किसानों को गन्ने का बकाया भुगतान नहीं हो रहा है और उनके कज्रे माफ करने की बात सरकार तो की है लेकिन अभी तक कर्जा माफ करने की पहल नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को सरकारी नलकूपों से पानी व बिजली नि:शुल्क दी जाय। प्रदेश में किसानों की हालत चिन्ताजनक बनी हुई है। उन्हें समय से खाद व अन्य रासायनिक दवाएं नहीं मिल पा रही हैं, जिससे किसानों को दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि खादों की हो रही कालाबजारी से किसानों को महंगी खाद मिल पा रही हैं, जिससे लोगों की फसल चौपट हो रही है। जिलाध्यक्ष बैजनाथ यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में निवास प्रमाण पत्र व अन्य प्रमाण पत्रों के नाम पर लेखपाल व अधिकारियों की मिलीभगत से लोगों से 1000 से 1500 रुपये वसूले जा रहे हैं, जिससे लोगों को परेशानियां हो रही हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों व लेखपालों की जांच कराकर कार्रवाई करायी जाय। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो प्रदेश के किसान सड़कों पर उतरेंगे। धरने पर जितेन्द्र नाथ आर्या, राम इकबाल तिवारी, भानू सिंह, ध्यान सिंह, रामचन्दर सिंह सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे। पदोन्नति के लिए सत्याग्रह जारी : पदोन्नति सहित अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को मिनिस्टीरियल एसोसिएशन ऑफ सर्किल ऑफिसेज के बैनर तले कर्मचारियों का सत्याग्रह दूसरे दिन भी जारी रहा। सत्याग्रह पर बैठे कैलाश यादव ने कहा कि कनिष्ठ सहायक का ग्रेड वेतन 2400 रुपये, वरिष्ठ सहायक 4200, प्रशासनिक अधिकारी का पद राजपत्रित करते हुए ग्रेड वेतन 5400 किया जाय। प्रान्तीय महामंत्री आनन्द कुमार बाजपेयी ने कहा कि कनिष्ठ सहायक पर मृतक अश्रितों की नियुक्ति के लिए अनिवार्यता समाप्त कर कमचारियों की नियुक्ति की मांग की। इस मौके पर लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, फैजाबाद, मेरठ, बस्ती, झॉसी व इलाहाबाद के कर्मचारी मौजूद थे। डीआईजी लखनऊ रेंज नवनीत जानकीपुरम में अधिग्रहण का प्रस्ताव वापस करने के लिए किसान धरने पर बैठे लखनऊ। अधिग्रहण का प्रस्ताव वापस करने सहित अन्य पांच सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को सैकड़ों किसानों ने जानकीपुरम विस्तार स्थित रसूलपुर गांव व चौधरीपुरवा की जमीनों पर धरने पर बैठकर मण्लायुक्त व लविप्रा उपाध्यक्ष को ज्ञापन प्रेषित किया। धरनास्थल पर हुई सभा को सम्बोधित करने हुए किसान नेता चौधरी हरिनाम सिंह यादव काका ने कहा कि चौधरीपुरवा, रसूलपुर, मड़ियाव व गड़ेरियन पुरवा की जमीनों को अधिग्रहण करने का जो प्रस्ताव भेजा गया है उसे तत्काल वापस किया जाए।

No comments:

Post a Comment