Thursday, November 1, 2012

दुनिया का सबसे बड़ा चावल निर्यातक बना भारत





वर्ष 2012 में किया 97.5 लाख टन का निर्यात थाईलैंड को पछाड़ पहली बार हासिल किया यह मुकाम
नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत 2012 में दुनिया का सबसे बड़ा चावल निर्यातक देश बनकर उभरा है। यूएसडीए की नवीनतम रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने चावल निर्यात के मामले में थाईलैंड को तीसरे पायदान पर ढकेल दिया है। वर्ष 2011 में 1.06 करोड़ टन चावल का निर्यात कर थाईलैंड पहले पायदान पर रहा था। हालांकि, 2012 में उसका निर्यात घटकर 65 लाख टन पर आ गया। वहीं दूसरी ओर भारत का चावल निर्यात 17.5 लाख टन बढ़कर 97.5 लाख टन पर पहुंच गया। इससे 2012 में पहली बार भारत दुनिया का सबसे बड़ा चावल निर्यातक बन गया। भारत के बाद दूसरे पायदान पर वियतनाम रहा जिसने 70 लाख टन चावल का निर्यात किया, जबकि 65 लाख टन चावल का निर्यात कर थाईलैंड तीसरे पायदान पर रहा। रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान 37.5 लाख टन चावल निर्यात के साथ चौथे स्थान पर जबकि अमेरिका 35 लाख टन चावल निर्यात के साथ पांचवे पायदान पर रहा। भारत 2011 में चावल निर्यात के मामले में तीसरे पायदान पर था। अमेरिकी एजेंसी ने कहा कि वर्ष 2012 में वैश्विक चावल उत्पादन 46.48 करोड़ टन रहने का अनुमान है।
Rashtirya sahara National Edition 30-10-2012 कृषि page- 11

No comments:

Post a Comment