Friday, September 7, 2012

सस्ते फसली ऋण के लिए बैंकों को मिलेंगे 10901 करोड़



एयर इंडिया में दो अलग कंपनियां बनाने को भी कैबिने ट ने दी मंजूरी देश में 25 नए बूचड़खाने बनाने के लिए 330.84 करोड़ रुपए मंजूर किए कैबिनेट के फैसले
नई दिल्ली (एसएनबी)। सरकार ने किसानों को सस्ता फसली ऋण देने के लिए बैंकों को चालू वित्त वर्ष के दौरान 10,901 करोड़ रुपए की ब्याज सहायता राशि जारी करने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय किया गया। इसमें कहा गया सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों, सहकारी बैंकों और नाबार्ड को ब्याज में होने वाले नुकसान की भरपाई जारी रखी जाएगी। सरकार से मिलने वाली ब्याज सहायता से बैंक किसानों को तीन लाख रुपए तक का अल्पावधि फसली कर्ज सात प्रतिशत की सस्ती ब्याज दर पर उपलब्ध कराते हैं।मंत्रिमंडल ने ऐसे कर्ज पर बैंकों को दी जाने वाली ब्याज सहायता के 10,901 करोड़ रुपए जारी करने की अनुमति देने के साथ ही नाबार्ड को भी 3,267 करोड़ रुपए सहकारी बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को पुनर्वित के लिए ब्याज सहायता देने का फैसला (शेष पेज 2)


No comments:

Post a Comment