Wednesday, February 23, 2011

कर्नाटक लाएगा अलग कृषि बजट


 कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येद्दयुरप्पा गुरुवार को कृषि के लिए अलग से बजट पेश करेंगे। ऐसा करने वाले वह देश के पहले मुख्यमंत्री और कर्नाटक पहला राज्य होगा। येद्दयुरप्पा जो सूबे के वित्त मंत्री भी हैं और दक्षिण भारत में भारतीय जनता पार्टी के सरकार के पहले मुख्यमंत्री हैं। येद्दयुरप्पा मुख्यमंत्री के रूप में चौथी बार आम बजट पेश करेंगे। इससे पहले राज्य में राष्ट्रपति शासन से पूर्व जनता दल सेक्यूलर (जेडीएस) और भाजपा की गठबंधन सरकार (2006-07) में वह उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री थे। तब उन्होंने अपने 20 माह के कार्यकाल में दो बार बजट पेश किया था। इस बीच विपक्षी दल कांग्रेस और जेडीएस ने भाजपा द्वारा अलग से कृषि बजट पेश किए जाने की आलोचना की है। विपक्षी दलों को कहना है येद्दयुरप्पा की यह एक नई नौटंकी है, लेकिन मुख्यमंत्री जो खुद को एक किसान का बेटा कहते हैं, ने अपने दृढ़ता से अपने विचार (कृषि बजट) का बचाव किया है। उनका कहना है, किसानों की यह लंबे समय से चली आ रही मांग है, और जब मैं विपक्ष का नेता था तब भी मैं इस विचार का समर्थन करता था। 25 मई 2008 को राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले येद्दयुरप्पा ने वादा किया कि वह किसानों को एक फीसदी वार्षिक ब्याज की दर पर ऋण उपलब्ध कराएंगे। संभावना है कि ऋण की राशि का खुलासा गुरुवार को बजट में घोषित कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री के अलग से कृषि बजट पेश करने के मामले पर आइआइएम बेंगलूर का कहना है कि येद्दयुरप्पा ने बहुत ही हतोत्साहित करने वाला कार्य अपने हाथों में लिया है

No comments:

Post a Comment