Friday, February 25, 2011

मप्र और कर्नाटक में एक फीसदी पर मिलेगा कृषि ऋण


मध्य प्रदेश और कर्नाटक में किसानों को एक फीसदी दर पर कृषि ऋण मिल सकेगा। मप्र में पेश आम बजट और कर्नाटक में अपनी तरह के पहले कृषि बजट में इस आशय की घोषणा की गई। मध्य प्रदेश में वित्त मंत्री राघवजी ने गुरुवार को प्रदेश का बजट पेश किया। बाद में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि मैंने जो कहा था वह करके दिखा दिया। गरीबों पर आधा बजट खर्च करने की घोषणा की थी, बजट के माध्यम से उसे पूरा कर दिया। किसानों को कर्ज के दलदल से उबारने के लिए एक फीसदी दर पर कृषि ऋण के लिए बजट में प्रावधान किया गया है। इसी तरह, कर्नाटक में मुख्यमंत्री बीएस येद्दयुरप्पा ने 17,857 करोड़ रुपये का कृषि बजट प्रस्तुत किया। इसमें किसानों को एक प्रतिशत ब्याज की दर से कृषि ऋण देने का प्रावधान प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री ने बताया कि फसल ऋण तीन लाख रुपये तक का होगा। दस लाख किसान परिवारों की तरक्की के लिए सुवर्णा भूमि योजना के तहत एक हजार करोड़ रुपये व्यय का प्रावधान होगा।

No comments:

Post a Comment