Friday, January 28, 2011

भारत में चीनी न्यूजीलैंड ब्राजील से सस्ती : पवार


केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने सोमवार को महंगाई के लिए लोगों की खाने पीने की आदतों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इसकी वजह से दूध और मांस की मांग बढ़ी है। यही नहीं पवार का यह भी कहना था कि देश में चीनी के दाम न्यूजीलैंड और ब्राजील से कम हैं। पवार के मुताबिक कृषि उत्पादन बढ़ने तथा किसानों को फसल का वाजिब मूल्य मिलने से महंगाई नियंत्रित होगी। उनका प्रयास कृषि उत्पादन बढ़वाने का है। इसके तौर-तरीकों पर वह राज्य सरकार से बात करेंगे। कृषि मंत्री ने सोमवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में महंगाई के लिए प्याज उत्पादक राज्यों में अधिक बारिश को जिम्मेदार ठहराया। हालांकि उनका कहना था कि केंद्र के प्रयासों से प्याज के दाम काफी कम हुए हैं। कृषि मंत्री ने फसल उत्पादन पर जोर देते हुए कहा कि जब किसानों को उनके उत्पादों, विशेषकर गन्ने का उचित मूल्य मिलेगा तो महंगाई नहीं बढ़ेगी। पवार के मुताबिक देश में हर साल दुग्ध उत्पादन में तीन फीसदी की वृद्धि दर्ज की जा रही है। इसके सापेक्ष इनकी मांग भी बढ़ रही है। वह दुग्ध व मीट उत्पादन बढ़ाने के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment