Saturday, January 15, 2011

गैरलाइसेंसी साहूकारों का कर्ज न लौटाएं किसान

मध्य प्रदेश में पाले के कारण फसलों को हुए नुकसान को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 500 करोड़ के पैकेज की घोषणा की है। चौहान ने कहा कि किसानों को पूरा मुआवजा दिलाने के साथ-साथ साहूकारों पर भी शिकंजा कसा जाएगा। उन्होंने किसानों के हित में ऋण वसूली स्थगित करने का एलान भी किया। चौहान ने शुक्रवार शाम अपने निवास पर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पाले से प्रभावित किसानों को राहत राशि मुहैया कराने के लिए तत्काल 500 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। राज्य के 50 में से 22 जिले इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित है और वहां क्षति का आकलन कर राहत वितरण का काम शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री अब तक सीहोर, भोपाल और नरसिंहपुर जिलों में नुकसान का मुआयना कर चुके हैं। चौहान ने कहा कि बगैर लाइसेंस वाले जिन साहूकारों से किसानों ने ऋण लिया है वह उन्हें चुकाना नहीं पड़ेगा, सरकार ऐसे कर्जो को शून्य घोषित कर देगी। इसके अलावा लाइसेंस वाले साहूकारों से भी कहा जाएगा कि वह तीन फीसदी दर से वसूली करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बारे में शीघ्र ही कानून बनाया जाएगा। इसी तरह एक और कानून बनाया जाएगा जिसके तहत कर्ज वसूली के लिए किसानों की जमीन नीलामी पर रोक लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सबसे ज्यादा अरहर की फसल को नुकसान हुआ है। ऐसा नुकसान उन्होंने अपने जीवन में कभी नहीं देखा। चना, मसूर, फल और सब्जियों की फसलें भी क्षति का शिकार हुई हैं। सरकार किसानों को राहत राशि देने में कोई कमी नहीं आने देगी।


No comments:

Post a Comment