Friday, January 28, 2011

किसानों की लड़ाई में केंद्र को आगे लाने की तैयारी


इलाहाबाद कचरी में किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस की सक्रियता काफी बढ़ गई है। पार्टी स्तर से इस मुद्दे पर केंद्र का हस्तक्षेप कराने की पहल भी होती दिख रही है। इसके लिए मृतक गुलाब विश्वकर्मा के आश्रितों को केंद्र से मुआवजा दिलाकर राज्य को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश होगी। रविवार को कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने कचरी पहुंचकर किसानों को उनके संघर्ष में साथ देने का भरोसा दिलाया था वहीं सोमवार को पार्टी के विधानमंडल दल के नेता प्रमोद तिवारी भी कचरी पहुंचे। प्रमोद ने यहां घोषणा की कि जब तक गुलाब विश्वकर्मा के हत्यारों को सजा नहीं मिल जाती है, सदन नहीं चलने दिया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन ने गुलाब विश्वकर्मा की हत्या की है। इस मौके पर उन्होंने जेपी पावर प्रोजेक्ट को लेकर प्रदेश की मुख्यमंत्री से जवाब भी मांगा। प्रमोद ने दिवंगत गुलाब विश्वकर्मा के घर जाकर उनके परिवारीजनों से सांत्वना प्रकट की। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से भी मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। कांग्रेस नेता ने मृतक गुलाब विश्वकर्मा की रिश्तेदार कुसुम विश्वकर्मा से प्रार्थना पत्र लेकर मामले को सदन में उठाने की बात कही। इसके बाद उन्होंने अनशन स्थल पहुंचकर वहां मौजूद किसानों को संबोधित किया। कहा कि जिस प्रकार से हरियाणा में किसानों को जमीन के बदले कंपनी के फायदे में हिस्सेदारी दी जाती है, उसी प्रकार से करछना के देवरी पावर प्रोजेक्ट में भी किसानों को हिस्सेदारी मिलनी चाहिए। टप्पल के किसानों की तरह ही यहां के किसानों को भी मुआवजा दिया जाना चाहिए। भाजपा नेता योगेश शुक्ला ने भी क्रमिक अनशन स्थल पहुंच कर किसानों की लड़ाई में भागीदार बनने की बात कही।
        

No comments:

Post a Comment